Janjgir Rape Case : दुष्कर्म के आरोपी वासु शर्मा ने जिला न्यायालय में किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने दिया था आदेश, जांजगीर में हुई थी घटना

जांजगीर-चाम्पा. दुष्कर्म के आरोपी वासु शर्मा ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. आरोपी वासु शर्मा ने जांजगीर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.दरअसल, दो साल पहले नैला जांजगीर के वासु शर्मा के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया था. थाने में दुष्कर्म का जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी वासु शर्मा फरार था और उसने हाईकोर्ट बिलासपुर में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने इस पर आपत्ति जताई थी, तब आरोपी वासु शर्मा ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.इसके बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी, लेकिन पीड़िता ने इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ही अपील की. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी वासु शर्मा की जमानत को खारिज करते हुए हफ्ते भर के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा था. इसके बाद, आरोपी वाशु शर्मा ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!