JanjgirChampa Arrest : शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पंचायत सचिव से गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, आरोपियों में पूर्व उपसरपंच भी है शामिल

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने कटौद के सचिव से गाली-गलौज व मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. आरोपियों में 1 आरोपी, पूर्व उपसरपंच भी है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 186, 353, 294, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया था.



दरसअल, ग्राम पंचायत कटौद के सचिव शिव प्रसाद कश्यप ने 25 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था गांव के गोपाल कश्यप, शत्रुहन कश्यप, खगेश्वर प्रसाद कश्यप, आत्माराम कश्यप, राजेश कुमार शास्त्री सभी एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार थे और दूसरे राज्य चले गए थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : डिजिटल अरेस्ट, बदमाशों ने मनी लांड्रिंग में नाम आने को लेकर डराया, फिर 32 लाख 54 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिया... पुलिस ने दर्ज किया FIR... रिटायर्ड क्लर्क हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार...

मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी गोपाल कश्यप, शत्रुहन कश्यप, खगेश्वर प्रसाद कश्यप, आत्माराम कश्यप एवं राजेश कुमार शास्त्री सभी को कटौद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!