जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने महिला को पत्थर फेंककर मारने वाले आरोपी बेटे रामभरोस भैना के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जानकी भैना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव में दिनू यादव के घर काम से गई थी और घर वापस आते समय सामने गली में पहुंची तो उसका बेटा रामभरोस भैना गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गली में पड़े पत्थर से मार दिया, जिससे जानकी भैना के सिर में चोट लगी है.
मामले में मुलमुला पुलिस ने आरोपी बेटे रामभरोस भैना के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच कर रही है है.