JanjgirChampa Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख 27 हजार रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख 27 हजार रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, सेमरिया गांव निवासी लक्ष्मीकांत साहू ने 16 जून 2022 को बिर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि देवरी गांव निवासी दिलीप कुमार साहू एवं भोलेनाथ साहू को थल सेना में नौकरी लगाने के नाम पर दोनों से 9 लाख रुपए एवं भोलेनाथ साहू के भाई गुलशन साहू से वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपए की मांग किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

जो दिलीप साहू के झांसे में आकर तीनों ने वर्ष 2020-21 में विभिन्न किस्तों में नगदी एवं फोन पे के माध्यम से कुल 10 लाख 27 हजार रूपए दिलीप साहू को दिया था. प्रार्थी एवं उसके साथियों द्वारा नौकरी नहीं लगाने पर दिलीप साहू से पैसे की मांग ली गई, लेकिन उसके द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया.

रिपोर्ट पर बिर्रा पुलिस ने आरोपी दिलीप साहू के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

प्रकरण के आरोपी बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी दिलीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!