जांजगीर-चाम्पा. छग विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, 27 दिसम्बर दिन, मंगलवार से भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के तहत कोरबा लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल के साथ रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन एवं भाजपा के प्रदेष प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव साथ रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल, प्रातः 10 बजे जांजगीर से प्रस्थान कर दोप. 01ः00 बजे तानाखार विधान सभा क्षेत्र के पसान पहुंचेगे। वे वहां दोप. 02ः00 बजे से एक जन सभा को सम्बोधित करेंगे। तद्उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में षामिल होंगे। वे दिनांक 28 दिसम्बर को दोप. 12 बजे रामपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे। तथा दोप. 02ः00 बजे रामपुर विधान सभा क्षेत्र के एक बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तद्उरांत वे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल, 28 दिसम्बर की रात्रि 7ः00 बजे जांजगीर आयेंगे। वे जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल राऊतनाचा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वे 29 व 30 दिसम्बर को कटघोरा विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में षामिल होंगे तथा इस विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 30 दिसम्बर को शाम 05ः00 बजे बाराद्वारा जायेंगे, वहां यज्ञ में षामिल होंगे तथा अपने गृह नगर जांजगीर वापिस आयेंगे। दिनांक 31 दिसम्बर को जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 1 जनवरी 2023 को नववर्श पर आयोजित मिलन समारोह में भाग लेंगे। 2 जनवरी को छ.ग. विधान सभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने रायपुर जायेंगे।