जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना के सामने बाइक सवार 4 लोग डिवाइडर से टकराकर गिर गए. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जो हलवाई का काम करते थे, वहीं बाइक सवार अन्य 2 लोगों को मामूली चोट आई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, हसौद के रहने वाले मनोज साहू, गणेश राम साहू, शिव कुमार प्रजापति, अश्वनी केवंट मिशन मेला मालखरौदा से वापस आ रहे थे, वे हसौद थाने के सामने पहुंचे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाडर से जा टकराई और बाइक से गिरने से हलवाई का काम करने वाले मनोज साहू, गणेश राम साहू की मौत हो गई है, वहीं बाइक में सवार शिवकुमार प्रजापति, अश्वनी केंवट को मामूली चोट आई है, जिनका इलाज हसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य में किया जा रहा है.