Sakti FIR : महिला से मारपीट करने वाले ससुर और जेठ के खिलाफ थाने में केस दर्ज, पुलिस कर रही तफ़्तीश

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव की महिला से मारपीट करने वाले सुसर और जेठ के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में हसौद पुलिस जांच में जुटी हुई है.



मिली जानकारी के अनुसार, मल्दा गांव की रहने वाली काजल टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यशकुमार टंडन के साथ 2 साल पहले प्रेम विवाह किया है. उसके ससुर देवलाल टंडन एवं जेठ नरेंद्र टंडन, उसके प्रेम विवाह से खुश नहीं है और वह अपने पति के साथ मायके लिमतरी जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तभी उसके ससुर देवलाल टंडन एवं नरेंद्र टंडन ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे दोनों पति-पत्नी को चोट आई है.

मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी ससुर देवलाल टंडन, जेठ नरेंद्र टंडन के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!