Sakti Judgement : दिव्यांग बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी भाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई सजा

सक्ती. दिव्यांग बहन के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी भाई को सक्ती के फास्टट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीस यशवंत कुमार सारथी ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.



लोक अभियोजक राकेश महंत ने बताया कि दिव्यांग लड़की घर में अकेली थी, तभी उसका बुआ का बेटा आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

इसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए सक्ती के फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी ने आरोपी भाई को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!