Sakti News : किसानों की समस्याओं को लेकर कृषक चेतना मंच के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सक्ती. किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कृषक चेतना मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम डभरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.



कृषक चेतना मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के ज्ञापन पत्र में लिखा है कि प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाये, दो वर्षों से लंबित घटोई जलाशय के जर्जर नहर का अतिशीघ्र निर्माण एवम् संबंधित जलाशय में से बचे किसान के मुआवजा की भुगतान को लेकर, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हो, छत्तीसगढ़ के सभी जलाशयों के नहरों की जल उपभोक्ता समिति का चुनाव हो, छत्तीसगढ़ में हार्वेस्टर से लुआई मिजाई के लिए सूखे व गीले जमीन का एक सामान दर निर्धारित है.

सक्ती जिले में रबी फसल के लिए पानी दिया जाये, सहकारिता का चुनाव कराया जाये, रमन सिंह के कार्यकाल का 2 बकाया बोनस दिया जाये, आगामी धान खरीदी में बरदानों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हों, सक्ती जिले में उत्पादित मूंगफली की खरीदी व्यवस्था एवं आगामी फसल के लिए बीज व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये, धान खरीदी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन से कराई जाये.

साथ ही, प्रधानमंत्री के ज्ञापन में लिखा है कि केंद्रीय पुल में 100 लाख मैट्रिक धान खरीदा जाये एवं छत्तीसगढ़ शासन को चांवल से ऐथेनाल बनाने की आनुमति प्रदान की जाये और ऐथेनाल बनाने का चांवल छत्तीसगढ़ के किसानों का हो.

error: Content is protected !!