TRP List Week 49: ‘अनुपमा’ की रेटिंग लुढ़की, जानिए क्या हुआ ‘गुम है…’ और ‘बिग बॉस 16’ का हाल, देखें पूरी लिस्ट…

TRP List: बार्क ने 49वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आखिरकार जारी कर दी गई है। हम यहां आपको इस सप्ताह में आपके पसंदीदा टीवी शो की संख्या और रैंकिंग के बारे में जानकारी देने आए हैं। आश्चर्य है कि ‘अनुपमा’ और ‘बिग बॉस 16’ दोनों की रेटिंग इस सप्ताह थोड़ी कम हुई है। तो इस सप्ताह किस शो ने टीआरपी की बाजी मारी? ‘नागिन 6’ ने अपने नए टाइम स्लॉट में कैसा प्रदर्शन किया? यहां जानिए…



कई शोज की रेटिंग में हुई गिरावट

इस सप्ताह की लिस्ट पर गौर करें तो ‘अनुपमा’ को एक और गिरावट का सामना करना पड़ा, पिछले सप्ताह से 0.1 रेटिंग का अंतर है। वहीं ‘बिग बॉस 16’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में मामूली कमी देखी गई। तेजस्वी प्रकाश के ‘नागिन 6’ ने इस सप्ताह में टॉप 10 शो की लिस्ट में शानदार एंट्री ली है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

स्टार प्लस का रहा दबदबा

स्टार प्लस टॉप 10 में से 7 शो के साथ रेटिंग चार्ट पर हावी रहा। इस चैनल ने अपने सभी शो में ड्रामा से भरपूर एपिसोड बनाकर दर्शकों को बांधे रखने में कामयाबी हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि ‘पांड्या स्टोर’ ने अपने दर्शकों की संख्या में काफी बढ़त दर्ज की और चौथे स्थान पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

बिग बॉस 16′ ने मारी दहाड़

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ ने 49वें हफ्ते में 1.9 की औसत रेटिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया है। जबकि ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड्स ने 2 की टीआरपी दर्ज की, वीकडे एपिसोड्स ने 1.8 की औसत रेटिंग प्राप्त की। ‘इंडियन आइडल 13’ भी सोनी टीवी के लिए अच्छी रेटिंग प्राप्त कराई है। ‘इंडियन आइडल’ और तेजस्वी प्रकाश के ‘नागिन 6’ दोनों को वीकेंड में रात 8 बजे स्लॉट पर समान रेटिंग मिली है।

error: Content is protected !!