परीक्षा में शामिल हुई 26 महिलाएं, रीपा अंतर्गत आचार, पापड़ और मसाला का दस दिवसीय प्रशिक्षण हुई संपन्न

जांजगीर-चाम्पा. रीपा अर्थात महात्मा गाँधी औद्योगिक पार्क के अंतर्गत कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में आयोजित दस दिवसीय आचार, पापड़ और मसाला पावडर निर्माण का प्रशिक्षण के आखिरी दिवस छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी ने असेसमेन्ट कराया। असेसमेन्ट परीक्षा ईडीपी सुरजीत कुमार गुहा और डोमिन असेसर डॉ प्रियंका विश्वास के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।



परीक्षा में बलौदा विकासखंड के रीपा ग्राम जर्वे च के अलावा गौठान ग्राम पिसोद समेत सिवनी च, परसदा और पहरिया आदि पांच ग्राम के बिहान की महिलाएं शामिल हुई। मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा महिलाओ को दी गई 16 प्रकार की आचार, पांच प्रकार की पापड़ और चार प्रकार की मसाला पावडर बनाने की तकनिको का विशेषज्ञ डॉ प्रियंका विश्वास ने लिखित परीक्षा के साथ ही मौखिक और प्रेक्टिकल परीक्षा प्रशिक्षण के आखिरी दिन 20 जनवरी को आरसेटी जांजगीर में लीं। इसी तरह बैंक अधिकारी रहे सुरजीत कुमार गुहा ने बीमा, बैंक खाता, मार्केटिंग, ऋण, और बैंकिंग सम्बंधित परीक्षा लिया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

परीक्षा में 26 महिलाएं शामिल हुई। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर विजय कंवर, फेकल्टी अरुण पाण्डेय, उत्तम राठौर, योगेश यादव, किशन रजक, मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, पुष्पा यादव, गढ़ेवाल और संस्थान के स्टॉप उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CM विष्णुदेव साय के जांजगीर आगमन पर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ऑफिस के सामने पोस्टर लगाकर इस बात पर विरोध जताया...

Related posts:

error: Content is protected !!