IND vs SL: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में कप्तान रोहित शर्मा के विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और धमाकेदार शतक जड़ दिया।



कोहली ने इस शतक के साथ गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने पारी की शुरूआत धीमी की लेकिन बाद में तेजी से शतक पूरा किया। ये उनके करियर का 74वां शतक है। कोहली का ये भारतीय सरजमीं पर 21वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर थे। सचिन तेंदुलकर ने घर में 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लेकिन इस शतक के चलते कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

अपने घर पर सबसे ज्यादा वनडे सैंचुरी मारने वाले खिलाड़ी
1.103 मैचों में 21 शतक – विराट कोहली*
2.164 मैचों में 20 शतक – सचिन तेंदुलकर
3. 69 मैचों में 14 शतक – हाशिम अमला
4.153 मैचों में 13 शतक – रिकी पोंटिंग
5.110 मैचों में 12 शतक – रॉस टेलर

Virat Kohli बने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी
दरअसल वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इस मैच से पहले विराट कोहली 12588 रनों के साथ छठे नंबर पर थे वहीं महेला जयवर्धने 12650 रनों के साथ पांचवे नंबर पर थे। इस मैच में 63 रन बनाते ही विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (सी), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

IND vs SL Head to Head in ODI: भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी
वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत को देखें तो यहां दोनों टीमों का 164 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 95 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं। वहीं एक मैच टाई हुआ है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!