जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा जेल के पीछे मुरुम लेने पहुंचा गड्ढा में ट्रैक्टर पलट गया और इंजन में ड्राइवर दब गया है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची थी और ट्रैक्टर के इंजन में दबे ड्राइवर को 2 जेसीबी के माध्यम से डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद ड्राइवर को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.
Janjgir : बम्हनीडीह में प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में सांसद हुए शामिल, देखिए Video
Janjgir : बम्हनीडीह में प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में सांसद हुए शामिल, देखिए Video
दरअसल, खोखरा जेल के पीछे मुरुम की खोदाई होती है. यहां काफी बड़ा गड्ढा हो गया है. इसी गड्ढा में मुरुम लेने पहुंचा ट्रैक्टर पलट गया था और इंजन में ड्राइवर दब गया था. ड्राइवर को निकालने के लिए 2 जेसीबी को बुलाया गया था और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. घायल को बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.