JanjgirChampa Arrest : कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले आरोपी शख्स और बालक को बम्हनीडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले आरोपी शख्स एवं बालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है, वहीं बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है.



दरअसल, दीपक जायसवाल ने बम्हनीडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी कपड़ा दुकान में रखे कपड़े जैसे जींस, सर्ट, टी शर्ट, लोवर एवं गल्ला में रखे 7 हजार रूपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया, चाम्पा पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दीपक जायसवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 457 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

विवेचना के दौरान बम्हनीडीह गांव निवासी जुबेर अली एवं संघर्षरत बालक के कब्जे से कपड़ा बरामद किया है. और जुबेर अली को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है और संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

error: Content is protected !!