जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन के रहने वाले व्यक्ति से B.A.M.S और बी. फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर 25 लाख 20 हजार की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति चंद्रिका प्रसाद पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सलखन के राजेश्वर प्रसाद श्रीवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव में मेडिकल प्रैक्टिस का काम करता है और गीतांजलि सिटी फेस 2 क्वार्टर नंबर 299 बहतराई रोड ( सरकंडा) बिलासपुर के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद पटेल से संपर्क हुआ था. इस पर अपनी बेटी भूमिका श्रीवास को B.A.M.S एवं गांव के शिवचरण कश्यप को बी. फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 25 लाख 20 हजार रुपए दिया था, लेकिन अभी तक उसकी बेटी भूमिका श्रीवास और शिवचरण को प्रवेश दिलवा नहीं पाया. पैसे की मांग करने पर चंद्रिका प्रसाद पटेल द्वारा डाक से एक-एक लाख का तीन चेक भेजा गया, लेकिन बाकी पैसे वापस नहीं जा रहा है.
फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.