Sakti News : स्व. मोतीचंद चंद्रा एवं मथुरा देवी चंद्रा की स्मृति में चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले

जांजगीर-चाम्पा. मालखरोदा ब्लॉक के नगझर गांव में भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं लोकेश चंद्रा के पिता स्व. मोतीचंद चंद्रा एवं माता मथुरा देवी चंद्रा की स्मृति में चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर के समापन कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले शामिल हुए और राजस्थान से आये डॉक्टरों का अभिनंदन किया.



आपको बात दें कि उदयपुर राजस्थान से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा फिजियोथैरीपी पद्धति से शारीरिक दर्दो, जैसे, कमर, घुटने, गर्दन, कंधे, हाथ, ऐडी मशपेशियों के दर्द, हाथ पैर में अकड़न आदि का निःशुल्क इलाज किया गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : जानवर लेकर आ रही महिला को गुचकुलिया गांव में बाइक ने मारी ठोकर, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृतक घोषित

इस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा, गोपी सिंह ठाकुर, टिकेश्वर गबेल, पीताम्बर पटेल, भूपेंद्र यादव, घसियाराम यादव, रंजीत अजगल्ले, चंद्रकुमार चन्द्रा, योगेश नारायण चन्द्रा, नेतराम चन्द्रा, विक्रम चन्द्रा, विक्रम सिंह, लोकेश साहू, नरसिंह साहू, भूपेंद्र पटेल, श्यामलाल नायक सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

error: Content is protected !!