Bank Holidays : मार्च में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

दिल्ली. कल से मार्च माह की शुरूआत होने जा रहा है और मार्च महीना बेहद ही अहम माना जाता है। साल भर का पूरा ब्योरा या हिसाब किताब 31 मार्च तक देना होता है। जिसके बाद एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होगा। वैसे तो मार्च से कई प्रकार के नियमों में बदलाव होने वाला है। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकती है। वहीं मार्च में होली के साथ कई त्यौहार भी है। जिसके चलते मार्च महीने में सरकार और कई प्राइवेट काम में अवकाश होने वाले हैं। अगर आप बैंक से जुड़ी कुछ काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।



Bank Holidays in March दरअसल, मार्च 2023 की शुरुआत होने वाली है। अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी काम मार्च के महीने में करने की प्लानिंग बना रहे है, तो जान ले। मार्च में होली, चैत्र नवरात्री जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है। जिसके कारण बैंकों में भारी छुट्टियां भी पड़ने वाली है। इसलिए आप अपने बैंकिंग काम काज को इन छुट्टियों से आगे-पीछे भी निपटा सकते है।

मार्च में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

03 मार्च- चापचर कुट (आइजोल, मिजोरम)
05 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
07 मार्च- होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा (बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर क्षेत्र)
08 मार्च- होली- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला,
09 मार्च- होली (पटना)
11 मार्च- दूसरा शनिवार
12 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
19 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
22 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, श्रीनगर)
25 मार्च- चौथा शनिवार
26 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
30 मार्च- श्री राम नवमी- (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला)

error: Content is protected !!