Champa Fraud : रिटायर्ड SECL कर्मी से फोन-पे के माध्यम से 1 लाख 12 हजार 874 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने फोन-पे के माध्यम से 1 लाख 12 हजार 874 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में रिटायर्ड SECL कर्मी इशाक मसीह ने पुलिस को बताया है कि उसके मोबाइल में फोन आया और खुद को बिलासपुर का रविंद्र जोशी बताते हुए कहा, फोन पे आएगा उसे रिसीव कर लेना. इशाक मसीह के चांपा के sbi बैंक खाते से 99 हजार 875 रुपए और बैंक ऑफ बलौदा के खाते से 12 हजार 999 रुपए कुल रकम 1 लाख 12 हजार 874 रुपए को आहरण कर इशाक मसीह से धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

मामले कि रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!