छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पलक झपकते ही मातम में बदली घर की खुशियां, मां-बेटे समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, विस्तार से पढ़िए…

बालोद. गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खप्परवाड़ा के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। कार और ट्रक के आमने-सामने टकराने से कार में सवार बालोद नगर निवासी सलूजा परिवार के मां-बेटे सहित कुल 4 लोगों की मौत हो गई है।



हादसा इतना दर्दनाक था कि कार से ट्रक को बाहर निकालने 3 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर कार में मौजूद चार लोगों की डेड बॉडी बाहर निकाली गई। इस दौरान गुंडरदेही, अर्जुन्दा, रनचिरई और अंडा थाने की पुलिस मौजूद रही। घटना में एडिशनल एसपी ने बताया, कि रायपुर से एक पारिवारिक कार्य पूरा कर सलूजा परिवार रेंट की कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे, तभी कच्चे माइन्स का कच्चा लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

इस हादसे में कार में सवार सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन कौर, पुत्र राजवीर सलूजा, ट्रेवल्स गाड़ी का चालक उमेश साहू और मृतक परिवार के निजी वाहन का चालक सुनील ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि जिस कार से सलूजा परिवार घर लौट रहा था वह किसी राहुल कंपनी नामक ट्रेवल एजेंसी की थी, जो कि रायपुर से बालोद तक रेंट पर आ रही थी।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

बहरहाल मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं फरार ट्रक चालक की खोजबीन की जा रही है। मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

error: Content is protected !!