Janjgir Bayan : डोंगरगढ़ के पास हुई नक्सली हिंसा पर जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल का बयान

जांजगीर-चाम्पा. डोंगरगढ़ के पास हुई नक्सली हिंसा पर जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने बड़ा बयान दिया है और कांग्रेस की सरकार को संवेदनहीन बताया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने दिए बयान में कहा है कि नक्सली हिंसा में 2 जवान शहीद हो गए हैं. उन्हें हम सलाम करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री और ना ही कांग्रेस के किसी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपने संवेदनशीलता भी व्यक्त नहीं किया है. इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस संवेदनहीन हो गई है. ED की छापेमारी पर कांग्रेस के नेता जरूर बयान देते नजर आए हैं, लेकिन जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस नेताओं को कोई मतलब नहीं रहा है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

 

error: Content is protected !!