Janjgir Big Breaking : दीप्ति बिल्डर्स के संचालक आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, पेशे से शिक्षक है आरोपी पति, धोखाधड़ी का ये है मामला, पढ़िए…

 जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने दीप्ति बिल्डर्स के संचालक आरोपी पति धनीराम बंजारे और पत्नी पार्वती बंजारे को 34 लाख 50 हजार धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया है. आरोपी धनीराम बंजारे, शिक्षक हैं, जिन्हें हाल ही में इसी मामले में महिला की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड किया था.



पुलिस के मुताबिक, मकान बिक्री कर कब्जा ना देकर 34 लाख 50 हजार ठगी का मामला है. बोड़सरा गांव के गोविंद साहू को 2 अगस्त 2018 को दीप्ति बिल्डर्स के मालिक शिक्षक धनीराम बंजारे ने बी-11 को दिखाकर 35 लाख में सौदा किया था. इस मकान के लिए गोविंद साहू ने 29 लाख होम लोन लिया था, जिसे दीप्ति बिल्डर्स के खाते में ट्रांसफर किया था.

फिर भी मकान पर कब्जा नहीं दिया गया. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने 34 लाख 50 हजार की धोखाधडी करने एफआईआर दर्ज की और आज आरोपी शिक्षक धनीराम बंजारे और पार्वती बंजारे गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पति-पत्नी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!