जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बड़ी नहर में कार गिर गई. कार में ड्राइवर और 2 छात्र सवार थे, जिनकी जान को सेना के जवान ईश्वर प्रसाद पटेल और अन्य युवाओं ने नहर में कूदकर बचाया है. कार के नहर में गिरने के बाद सेना के जवान और युवा, खुद की जान को जोखिम में डालकर कूदे और कांच को तोड़कर तीनों को सकुशल बाहर निकाला. इस तरह एक बड़ी घटना टल गई है.दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 2 छात्रों को निजी कार से घर लाया जा रहा था, तभी बड़ी नहर में कार गिर गई. नहर में कार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी वक्त सेना के जवान ईश्वर प्रसाद पटेल और अन्य युवाओं ने हिम्मत दिखाई और खुद की जान की परवाह किए बगैर नहर में कूद गए. इस तरह कार में सवार ड्राइवर और दोनों छात्रों को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जवान और युवाओं के हौसले की लोग तारीफ़ कर रहे हैं.