Korba News : प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र, सुखरीखुर्द और सिधरामपुर के महिलाओ ने आरसेटी में लिया सब्जी खेती नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण

कोरबा. करतला विकासखंड के अंतिम गाँव सुखरीखुर्द और सिधरामपुर के बिहान की बेरोजगार महिलाओ और युवतियाँ को एसबीआई आरसेटी कोरबा में दस दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के सप्ताहभर बाद संस्थान के डायरेक्टर अरविन्द विश्वास ने उनके गाँव पहुंचकर न सिर्फ प्रमाण पत्र का वितरण किया। बल्कि सब्जी की उन्नत खेती का भी अवलोकन किया।



इस अवसर पर डायरेक्टर श्री विश्वास ने कहा कि हर किसी को प्रतिदिन सब्जी भाजी की जरुरत होती है। मगर सब्जी भाजी उगाने का काम बहुत ही कम लोग करते हैं। ऐसे में प्रशिक्षण लेकर सब्जी की उन्नत खेती करके कोई भी किसान लाखों का आमदनी ले सकते हैं। वहीं किसानो की इस कारोबार को विकसित करने के लिए काम करने वाले सम्बंधित विभागों से जोड़ने का काम आरसेटी करेंगी। इस मौके पर संस्थान के फेकेल्टी सुरंजना वैश्वाल, विजय कुमार,बिहान की एफएलसीआरपी उमा यादव,

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : तुलसी जयंती का आयोजन शिवरीनारायण मठ में आज

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव, असेसर रामाधार देवांगन, आरबीके ओमती मन्नेवार,सक्रिय महिला कविता मरावी, मालती नेताम, आरती पटेल,रजनी सिदार, जयकुमारी मन्नेवार, लता मन्नेवार, उषा मन्नेवार, राधिका, उषा कुमारी, गोमती, सोनम, कृष्णनी, सुनीता, ममता यादव, कमल बाई, राधिका, रंजीता, स्वेता, नंदनी, विन्दु गबेल, अंजलि, दुर्गा कुमारी, ऋचा मन्नेवार, शांति मरावी और आशा मरावी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : बिरगहनी गांव की शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला में छात्रा-छात्राओं को ड्रेस का किया गया वितरण, सरपंच और उपसरपंच हुए शामिल

error: Content is protected !!