पृथ्वी शॉ फिर से विवादों में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह मामला सेल्फी को लेकर शुरू हुआ था। पृथ्वी के दोस्त ने कुछ लोगों पर पृथ्वी द्वारा सेल्फी न लेने देने पर गाड़ी का शीशा तोड़ने और बेसबॉल बैट से हमला करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है।
हालांकि, इंटरनेट पर इस घटना का कथित वीडियो सामने आने के बाद पृथ्वी भी विवादों में घिरते दिख रहे हैं। वह पहले भी कई बार गलत कारणों से सुर्खियों में रह चुके हैं। कभी डोप टेस्ट तो कभी फिटनेस की वजह से वह चर्चाओं में रह चुके हैं। पढ़ें उनसे जुड़े कुछ विवाद-
डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर आठ महीने का लगा था प्रतिबंध
साल 2019 में बीसीसीआई ने डोपिंग टेस्ट में फेल होने की वजह से पृथ्वी शॉ पर आठ महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। विवाद सामने आने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी सफाई में कहा था कि मैंने गलती से कफ सिरप ले लिया था। उन्होंने कहा था, ‘ मेरी तबीयत खराब थी और तभी मैंने पापा को फोन लगाया कि मुझे खांसी, जुकाम है, तो उन्होंने कहा कि एक कफ सिरप ले ले, सब ठीक हो जाएगा। मैंने उस समय गलती ये की कि अपने फीजियो को नहीं बताया जो कि बिल्कुल गलत था।
मोटापे की वजह से सुर्खियों में रहे
डोप टेस्ट विवाद के बाद पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की। लेकिन, उन्हें भारतीय टीम जगह नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पृथ्वी को मोटापे के वजह से नजरअंदाज किया जा रहा है। कहा गया कि पृथ्वी मैदान पर अपनी उम्र के हिसाब से काफी धीमे हैं, उन्हें और चुस्ती-फुर्ती की आवश्यकता है।
फिटनेस टेस्ट में भी फेल रहे थे पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट में यो-यो टेस्ट पिछले कई वर्षों से चर्चा का विषय बना रहा है। कोरोना से पहले तक टीम इंडिया में चयन के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी था। कोरोना के समय इसमें ढील दी गई। यो-यो टेस्ट के कारण ही भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस में काफी सुधार देखने को मिला है। हालांकि, आईपीएल के 15वें सीजन से ठीक पहले हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ सहित कई भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था। हार्दिक तो टेस्ट में पास हो गए, लेकिन पृथ्वी फेल हो गए थे। वह मोटोपे की वजह से यो-यो टेस्ट भी पास नहीं कर पाए थे। तब वह काफी सुर्खियों में रहे थे।
वैलेंटाइन डे पर फोटो अपलोड की फिर हटाई
वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक तस्वीर वायरल होने के बाद भड़के Prithvi Shaw, पोस्ट शेयर कर निकाला गुस्सा – prithvi shaw fake photo viral on valentine day nidhi tapadia kissing prithvi said …
वैलेंटाइन डे के मौके पर इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि नजर आ रही थीं। पोस्ट में पृथ्वी ने उन्हें वाइफ कहते हुए वैलेंटाइन विश किया था। हालांकि, खास बात ये रही कि उन्होंने वो पोस्ट कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था। पृथ्वी ने अपने इस पोस्ट सफाई देते हुए कहा है कि ये तस्वीरें उन्होंने नहीं पोस्ट की हैं, किसी ने फोटोज एडिट करके पोस्ट की हैं।