छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक के घर छाया मातम, जिंदगी की जंग हार गया बेटा, पंचतत्व में हुआ विलीन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…

खैरागढ़. खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. पिता नीलाम्बर वर्मा ने अपने पुत्र को मुखाग्न दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधायक के परिवार को सांत्वना दी, वहीं अंतिम यात्रा में विधायक पुत्र को एक नजर देखने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा.



आपको बता दें कि जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र का सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा और उसके अन्य दोस्त घायल हो गए थे. सभी दोस्त जगदलपुर जा रहे थे, इस दौरान धमतरी कांकेर रोड पर इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा और उनके अन्य साथी घायल हो गए थे, जिसके बाद रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था, वहीं इलाज के दौरान प्रवीण वर्मा का निधन हो गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!