IND vs AUS: विराट कोहली ने खत्म किया 39 महीने का सूखा, गैरी सोबर्स समेत 3 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे; इन 2 की बराबरी की…पढ़िए

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया और 39 महीने के सूखे को खत्म किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इससे पहले नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 39 महीने बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में शतक जड़ा। उन्होंने 42 पारी से शतक नहीं जड़ा था। इस मैच से पहले वह पूरे टेस्ट सीरीज में जूझ रहे थे। वह पिछले 3 टेस्ट में 5 पारियों में 22.20 के औसत से 111 रन ही बना सके थे। पांचों पारियों में स्पिनर्स की गेंद पर आउट हुए।



विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक था। इसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों ने टेस्ट में 27-27 शतक जड़े हैं। वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला और माइकल क्लार्क की बराबरी की। दोनों के टेस्ट क्रिकेट में 28-28 शतक हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

विराट कोहली के पिछले शतक के बाद प्रदर्शन

विराट कोहली ने इडेन गार्डेंस में 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से उन्होंने 43 पारी में 6 अर्धशतक जमाए। उन्होंने तीन बार 70+ का स्कोर किया। एक बार 60+ और दो बार 50+ का स्कोर किया। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रहा। साल 2022 में उन्होंने यह स्कोर बनाया था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

विराट कोहली का साल 2020, 2021 और 2022 में प्रदर्शन

विराट कोहली ने साल 2020 में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 19.33 के औसत से 116 रन बनाए। 74 उनका सर्वोच्च स्कोर था। साल 2021 में 11 मैच की 19 पारी में 28.21 के औसत से 536 रन बनाए। 4 अर्धशतक जड़े। 72 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। साल 2022 में 6 मैच में 11 पारी में 26.50 के औसत से 265 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा। 79 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

Related posts:

error: Content is protected !!