Janjgir Accident Death : ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से घुसी बाइक, बाइक में सवार एक भाई की मौत, दूसरा भाई जिला अस्पताल में भर्ती, होली मनाकर बाइक में सवार होकर लौट रहे थे घर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से बाइक घुस गई. हादसे में बाइक में सवार बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को गम्भीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

दरअसल, जांजगीर के शांतिनगर के रहने वाले दो सगे भाई राधेश्याम सूर्यवंशी और मणिशंकर सूर्यवंशी, बाइक में सवार होकर होली मनाने अपने रिश्तेदार के घर बनारी गांव गए थे. वहां से लौटते वक्त बनारी गांव के आजाद चौक के ब्रेकर के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे में जा रहे बाइक सवार दोनों भाई, ट्रैक्टर से टकरा गए और बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को काफी चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!