Janjgir Accident Death : ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से घुसी बाइक, बाइक में सवार एक भाई की मौत, दूसरा भाई जिला अस्पताल में भर्ती, होली मनाकर बाइक में सवार होकर लौट रहे थे घर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से बाइक घुस गई. हादसे में बाइक में सवार बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को गम्भीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विविध गतिविधि आयोजित

दरअसल, जांजगीर के शांतिनगर के रहने वाले दो सगे भाई राधेश्याम सूर्यवंशी और मणिशंकर सूर्यवंशी, बाइक में सवार होकर होली मनाने अपने रिश्तेदार के घर बनारी गांव गए थे. वहां से लौटते वक्त बनारी गांव के आजाद चौक के ब्रेकर के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे में जा रहे बाइक सवार दोनों भाई, ट्रैक्टर से टकरा गए और बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को काफी चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Constable Suspend : आरक्षक को SP अंकिता शर्मा ने निलंबित किया, ...इस वजह से आरक्षक पर बड़ी कार्रवाई, देखिए आदेश...

error: Content is protected !!