जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव के 51 वर्षीय बुजुर्ग ने घर में अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया. घर में उपस्थित परिजन ने आनन-फानन में इलाज के जिला अस्पताल जांजगीर लेकर आए, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति नकुल कश्यप ने किस वजह से जहर का सेवन किया है. अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्री गांव के 51 वर्षीय बुजुर्ग नकुल कश्यप, अपने घर में खेत में छिड़कने वाली दवाई का सेवन कर लिया. इसकी जानकारी परिजन को मिलने पर बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.