JanjgirChampa Accident Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, शादी में शामिल होकर लौट रहा था घर, अकलतरा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के तरौद गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी, जिसके बाद मौके पर तनाव था. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश दी. फिर मृतक के परिजन को 25 हजार का प्रशासन ने मुआवजा दिया.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

दरअसल, पकरिया गांव का शरद नेताम बाइक से शादी कार्यक्रम में शामिल होने तरौद गांव आया था. यहां से वह बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी तरौद के मुख्य मार्ग पर उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

error: Content is protected !!