जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ भाठापारा में दो पक्षों के बीच जमीन की बात को लेकर पिछ्ले कई सालों से चल रहे विवाद को निपटाने के लिए RI और पटवारी सीमांकन करने पहुंचे, लेकिन सीमांकन के दौरान ही दोनों पक्ष के बीच एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज कर लाठी, बेल्ट, पत्थरों से मारपीट हुई. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के परिवारों के 23 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के भाठापारा में रहने वाले सोमनाथ जलतारे का पड़ोस में रहने वाले टीकाराम साहू से जमीन विवाद को पिछले कुछ सालों से झगड़ा चल चल रहा है. दोनों ने जमीन विवाद को लेकर सीमांकन के लिए आवेदन तहसील कार्यालय ने दिया था. नवागढ़ तहसीलदार के निर्देश पर RI और पटवारी सीमांकन के लिए भाठापारा पहुंचे. कुछ देर बाद दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंचे. सीमांकन के दौरान दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज कर लाठी, डंडे, बेल्ट से मारपीट करने लगे, जिससे दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई है.
नवागढ़ पुलिस ने सोमनाथ जलतारे की रिपोर्ट पर मामले में राधेलाल साहू, ननकी साहू, टीकाराम साहू, टेकराम साहू, संतोष साहू, अनिल साहू, जयकुमार साहू, राकेश साहू, दिनेश साहू, फ़ोटोबाई साहू, लिमका बाई साहू, यशोदा साहू, लक्ष्मीन साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, वहीं टीकाराम साहू की रिपोर्ट पर मामले में सोमनाथ जलतारे, रामेश्वर जलतारे, जलेश्वर जलतारे, बरातू जलतारे, शुभम जलतारे, दीपक जलतारे, यशोदा जलतारे, मनीषा जलतारे, हेमकुमारी जलतारे, मनीष जलतारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 294, 506, 323 और 34 के तहत FIR दर्ज किया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.