जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में कैप्सूल वाहन चालक से पत्थर फेंककर मारपीट करने वाले बाइक सवार अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 336, 427, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कैप्सूल वाहन चालक हरिशचंद मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बलौदाबाजार की सीमेंट कंपनी में सामान खाली कर वापस KSK प्लांट नरियरा जा रहा था. वाहन में डीजल कम होने के कारण शिवरीनारायण बिलासपुर रोड में स्थित पेट्रोल पंप में डीजल भराने गया और मशीन के पास गाड़ी को छोड़कर बाथरूम चला गया.
इसी दौरान बाइक में तीन लड़के आये और कैप्सूल वाहन खड़ी करने की बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद वहां से चले गए. कैप्सूल वाहन में डीजल भरवाने के बाद प्लांट जाने लगा. खरौद के मोड़ के पास पहुंचा था. फिर तीनों युवक दो बाएं साइड, एक दाएं साइड से चलती हुई उसकी गाड़ी को पत्थर फेंक कर मारने लगे. वाहन के सामने और साइड का कांच टूट गया और चालक को चोंट आई है.
फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने बाइक सवार अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.