JanjgirChampa FIR : खरौद में दो पक्षों में मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद के गांधी चौक के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला खरौद के स्वप्निल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांधी चौक में बैठा था, तभी गांव के तिवारी पारा के केशव यादव, कमल किशोर, देवेंद्र यादव, नारायण यादव आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर बेल्ट, डंडे से मारपीट करने लगे. इससे युवक स्वप्निल यादव को चोट है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने तिवारी पारा निवासी केशव यादव, कमल किशोर, देवेंद्र यादव, नारायण यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  शरीर बार-बार नहीं मिलता इसे प्राप्त करके व्यर्थ मत खोना : स्वामी मधुसूदनाचार्य

दूसरा मामला खरौद के केशव यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया उसका भतीजा कमल किशोर यादव गांधी चौक के पास कुछ काम से रुका हुआ था. वहां पर स्वप्निल यादव आया और पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा. इसकी जानकारी देवेंद्र को मिलने पर उसने नारायण यादव एवं अन्य लोग आये और समझाने लगा तो गाली-गलौज कर देवेंद्र से भी मारपीट करने लगा. मामले में पुलिस ने युवक स्वप्निल यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : चेच भाजी और अमारी भाजी के रेशे से निर्मित कपड़ा देख खूब प्रभावित हुए स्कूली बच्चे व शिक्षक, जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल बलौदा के छात्रों ने किया किसान स्कूल का भ्रमण

फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों केशव यादव, कमल किशोर यादव, देवेंद्र यादव, नारायण यादव और स्वप्निल यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!