रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रही है।₹. इस बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रही.
आपको बता दें, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर मौखिक रूप से हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रही, प्रदेश में कानून की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अब कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि थाने के अंदर घुस कर एएसआई की हत्या कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेसियों का हाथ अपराधियों के साथ है.’