Pradeep Uppoor Died: CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन, जताया शोक

Pradeep Uppoor Passes Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक का हाल ही में निधन हुआ है. सतीश की देहांत के खबर सुनकर अब भी फैंस सदमे हैं. इस बीच टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सोनी टीवी के फेमस टीवी सीरियल सीआईडी (CID) के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर (Pradeep Uppoor) का निधन हो गया है. टीवी सीरियल्स के अलावा प्रदीप उप्पूर ने बतौर निर्माता कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया. प्रदीप उप्पूर की मौत की जानकारी सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन यानी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने दी है. इसके साथ ही शिवाजी ने प्रदीप उप्पूर के देहांत पर शोक भी जताया है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

नहीं रहे प्रदीप उप्पूर

सोमवार को शिवाजी साटम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शिवाजी ने सीईडी निर्माता प्रदीप उप्पूर के निधन की जानकारी दी है. अपने इस ट्वीट में शिवाजी साटम ने प्रदीप उप्पूर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘सीआईडी के पिलर और इसे बनाने वाले प्रदीप उप्पूर, एक हमेशा हंसता मुस्कुराता दोस्त, ईमानदार और स्पष्टवादी, दिल से साफ और उदार, मेरी लाइफ का एक लंबा और शानदार चैप्टर आपके चले जाने से समाप्त हो गया है.

 

 

”तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारी याद आती है दोस्त.’ इस तरह से शिवाजी साटम ने प्रदीप उप्पूर के निधन की खबर देते हुए शोक जताया है. शिवाजी के इस ट्वीट से ये अंदाजा तो साफ लगाया जा सकता है कि प्रदीप उप्पूर की मौत खबर ने यकीनन शिवाजी साटम का दिल तोड़ दिया.”

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

https://twitter.com/shivaajisatam/status/1635161757584076800?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1635161757584076800%7Ctwgr%5E817cb17f45d82504e4f20f5226fa97241beb207a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-23209376132521929100.ampproject.net%2F2302271541000%2Fframe.html

 

 

कैंसर से जंग हारे प्रदीप उप्पूर
बताया जा रहा है कि सीआईडी (CID) प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर (Pradeep Uppoor) लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे. उनका इलाज सिंगापुर में जारी था. जहां प्रदीप उप्पूर ने अपने जीवन की आखिर सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सीआईडी के अलावा प्रदीप उप्पूर ने अर्ध सत्य और फिल्म नेल पॉलिश में बतौर निर्माता अपनी भागीदारी दी.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!