नई दिल्ली. क्रिकेट का खेल जितना बैट और बॉल का है, उतना ही दिमाग का भी है. ऐसे ही कुछ ही क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने बैट-बॉल के साथ-साथ क्रिकेट को दिमाग से भी खेला है. और उनसे से एक हैं- सचिन तेंदुलकर. सचिन तेंदुलकर ने इस दिमाग के खेल से जुड़ी एक कहानी खुद ही साझा की थी और बताया था कि कैसे उन्होंने मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रिस केर्न्स के खिलाफ चक्रव्यूह रचकर उनकी लाइन और लेंथ दोनों को फेल कर दिया था.
यह उस समय की बात है, जब 1999 में न्यूजीलैंड भारत का दौरा कर रहा था. वे मोहाली में एक टेस्ट मैच खेल रहे थे. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, अचानक गेंद उलटने लगी और द्रविड़ को परेशान करने लगी. न्यूजीलैंड के बॉलर क्रिस केर्न्स उनके गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ थे, जो अपने चरम पर गेंदबाजी कर रहे थे. तब सचिन तेंदुलकर ने एक माइंड गेम खेला और पासा पलट दिया.
सचिन तेंदुलकर ने बताया, ”मैं राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कर रहा था. गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी और क्रिस केर्न्स हमें दो-तीन बार बीट कर रहे थे. हम एक तरह से अनजान थे, क्योंकि हम गेंद की चमक नहीं देख सकते थे. मैंने राहुल से कहा कि मेरे पास एक आइडिया है. मैंने कहा कि मैं गेंदबाज के करीब हूं और जब वह रन अप ले रहा होता है तो मैं उसे और गेंद को करीब से देख रहा होता हूं.”
इसके बाद मास्टर ब्लास्टर का मास्टर स्ट्रोक आया, जिसके बारे में सिर्फ वही सोच सकते थे. उन्होंने कहा, ”जिस तरफ भी चमक होगी, मैं उस हाथ में बल्ला थाम लूंगा. अगर वह आउटस्विंगर फेंकने जा रहा है तो बल्ला मेरे बाएं हाथ में होगा. अगर वह इनस्विंगर फेंकने जा रहा है, तो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्ला मेरे दाहिने हाथ में है.”
स्विंग के हिसाब से हाथ में बल्ला थामने का सचिन तेंदुलकर का आइडिया काम कर गया. राहुल द्रविड़ ने क्रिस केर्न्स को कवर ड्राइव मारा और तुरंत ही एक मिड विकेट पर. ,सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, “अचानक आप बाउंड्री के लिए कुछ कवर ड्राइव देखते हैं, ऑन-ड्राइव मिडविकेट और मिड-ऑन को भेदते हैं तो गेंदबाज को भी शक होने लगता है. ऐसे में क्रिस को आश्चर्य हुआ कि इन लोगों को मैं हर ओवर में कई बार बीट कर रहा था और अब अचानक मैं बाउंड्री दे रहा हूं. निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है.”
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इसे बहुत जल्दी समझ लिया और फिर क्रिस केर्न्स तो काफी चतुर थे और उन्होंने क्रॉस सीम डिलीवरी की, लेकिन सचिन भी विपक्ष से एक कदम आगे थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ से कहा था, “क्रिस को इस बात का एहसास नहीं था कि मैंने राहुल को चेतावनी भी दी थी कि अगर मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है तो मैं बीच में बल्ला पकड़ लूंगा.”