सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के सकर्रा-आमनदुला मुख्य मार्ग में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सकर्रा-आमनदुला मुख्य मार्ग के पास बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा ले जाया गया, जहां आमनदुला निवासी राजकुमार केंवट, उजितराम बरेठ एवं आड़ील निवासी दुर्गेश साहू की मौत हो गई, वहीं वही दो लोग गम्भीर घायल हैं, जिन्हें रायगढ़ रेफर किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.