असली तारा सिंह को देख जब किसान का चकराया सिर, बोला “आप तो सनी देओल जैसे लगते हो..” एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सनी देओल अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं | सनी देओल ने अपनी फिल्मों के बदौलत देशवासियों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है और यही वजह है कि सनी देओल की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।



सनी देओल अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने हर किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और आज सनी देओल का नाम बॉलीवुड के कुछ बेहद मशहूर और सफल अभिनेताओं की सूची में शुमार हो चुका है| सोशल मीडिया पर भी सनी देओल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और इनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं।

सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

वही अब इस फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में सनी देओल इन दिनों अपनी इसी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं| सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं और वही रोजाना फिल्म गदर 2 के सेट से कोई ना कोई खबरें सुनने को मिलती रहती है| सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में भी काफी व्यस्त चल रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol

फिल्म गदर में सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया है और अभी हाल ही में तारा सिंह उर्फ सनी देओल महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंचे थे जहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग होनी थी| इसी बीच सनी देओल ने बीते रविवार को अपने शूटिंग शेड्यूल से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल की मुलाकात बैलगाड़ी पर बैठे एक किसान से होती है परंतु जिस किसान से सनी देओल मिलते हैं उस किसान को यह पता ही नहीं होता कि वह सनी देओल जैसे दिग्गज अभिनेता से बात कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल अपनी शक्ल से बैलगाड़ी पर सवार किसान को भ्रमित कर देते हैं और दोनों एक दूसरे से काफी बातचीत भी करते हैं। सनी देओल से बातचीत के दौरान किसान उनसे कहता है कि,” आप सनी देओल जैसे लगते हैं..”। यह बात सुनकर सनी देओल जोर से हंसने लगते हैं और फिर वह मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि हां मैं वही हूं..” यह सुनकर वह किसान काफी ज्यादा शर्मिंदा हो जाता है और सनी देओल से माफी भी मांगता है क्योंकि वह उन्हें पहचान नहीं पाता| हालांकि बाद में सनी देओल किसान के साथ खूब मस्ती करते हैं और दोनों बातचीत करते हुए लंबा सफर तय करते हैं।

सोशल मीडिया पर सनी देओल का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर अभिनेता की फैन उनकी सादगी पर फिदा हो गए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान सनी देओल से बातचीत के दौरान बताता है कि वह उनका बहुत बड़ा फैन है और उनके पिताजी धर्मेंद्र जी के बहुत बड़े फैन हैं और उनका गाना हमेशा सुनते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

सनी देओल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इस वीडियो में सनी देओल की शान के साथ बैलगाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं| इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है कि, “अहमदनगर में गदर की शूटिंग के दौरान।”

error: Content is protected !!