‘अनुपमा’ की 3 बड़ी गलतियां जो पड़ीं मेकर्स को भारी, नाराज हो गए फैंस, क्या आपने किया था नोटिस?

नई दिल्ली- स्टारप्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 बना हुआ है. ‘अनुपमा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फैंस अपने फेवरेट सीरियल की हर चीज पर निगाहें गड़ाए रखते हैं. बीते दिनों ‘अनुपमा’ में ढेर सारे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिले हैं.



 

 

टीआरपी बनाए रखने के लिए मेकर्स शो में ढेर सारे बदलाव कर रहे हैं और नए-नए ट्विस्ट भी ला रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच मेकर्स ने शो में कुछ बड़ी गड़बड़ी भी कर दी है. शायद मेकर्स को लगा होगा कि इतनी बारीक चीजों पर फैंस की नजर नहीं जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही इन गलतियों ने फैंस का ध्यान खींचा, लोगों ने शो को और मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. आज आपको ‘अनुपमा’ की कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर वो गलती है जिसके चलते शो बीच में काफी बोरिंग हो गया था. शो में अचानक ही छोटी अनु की असली मां माया की एंट्री हो जाती है और वह अनु को अपने साथ ले जाने की धमकी देने लगती है. शो का ये प्लॉट ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आया. इस प्लॉट के चलते शो मेकर्स को काफी ट्रोल भी किया गया. दरअसल, लोग ये मांग कर रहे थे कि आखिर क्यों अनुज और अनुपमा माया की हर बात को सच मान रहे हैं. वह माया के बारे में जांच- पड़ताल क्यों नहीं कराते हैं.

बिल में हुई गड़बड़ी-शो की कहानी अगर थोड़ी बोरिंग हो जाए तो लोग एक बार को माफ भी कर देते हैं, लेकिन जब गलती नंबर में हो तो सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ता है. दरअसल, कुछ समय पहले पाखी-अधिक के प्लॉट के दौरान एक बिल दिखाया गया था जिसमें कैलकुलेशन की गड़बड़ी थी. यूं तो ये सीन केवल चंद सेकंड का था, लेकिन कहते हैं न कि फैंस की नजर से कुछ नहीं छुपता है.

महीनों तक चला किंजल की प्रेग्नेंसी का प्लॉट-
किंजल की प्रेग्नेंसी के प्लॉट को महीनों तक खींचा गया था. इस दौरान मेकर्स ने किंजल को 9 महीने से ज्यादा समय के लिए प्रेग्नेंट दिखाया था. ये बाद भी दर्शकों से कुछ हजम नहीं हुई.

error: Content is protected !!