कंगना रनौत के सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे आमिर खान! एक्ट्रेस ने बताया कैसे टूटी उनकी दोस्ती

Kangana Ranaut and Aamir Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और राजनीति हो या सामाजिक हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ अपनी बेबाकी के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। कंगना कई बार बॉलीवुड के ऐसे मुद्दे उठाती हैं जिन पर लोग चुप्पी बनाए रखते हैं। वहीं अब कंगना इस बात का खुलासा किया है कि एक समय उनकी और आमिर खान की दोस्ती हुआ करती थी। लेकिन ऋतिक रोशन के साथ कानूनी लड़ाई शुरू होने के बाद यह दोस्ती खराब हो गई।



 

 

 

सत्यमेव जयते का वीडियो किया शेयर

कंगना ने इंस्टाग्राम पर टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के सेट पर आमिर के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने इस बारे में भी बात कि कैसे ‘दंगल’ स्टार उनका मार्गदर्शन करते थे और सलाह देते थे। वीडियो में कंगना बॉलीवुड में आइटम नंबर के अश्लील डांस को लेकर बात करती दिख रही है।

 

 

 

 

कैप्शन में लिखी दोस्ती टूटने की बात

कंगना ने कैप्शन में लिखा,सचमुच मुझे कभी कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, जाने कहां गए वो दिन। ऋतिक के केस से पहले पहले उन्होंने मेरी पसंद को काफी शेप किया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी और एक महिला के खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हो गई।

 

 

 

क्या है मामला

आपको बता दें कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन फिल्म ‘कृष 3’ के दौरान रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में दोनों के बीच बड़ा विवाद हो गया। कंगना ने फिल्म में अपना रोल कटने की शिकायत की। ऋतिक ने पब्लिकली इस रिश्ते में होने की बात को नकार दिया। कंगना ने इस मामले में कानून का सहारा भी लिया।

error: Content is protected !!