Champa Murder Arrest : महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला की मौत के बाद पुलिस ने दर्ज किया था हत्या का जुर्म, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम, पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, घटना 16 अप्रेल 2022 की है. प्रेमबाई देवांगन ने ऑटो खरीदी थी और चलाने के लिए नरेशदास महंत को दी थी. इस दौरान ऑटो की किस्त पटाने के लिए प्रेमबाई देवांगन और नरेशदास महंत के बीच 10 अप्रेल 2022 को विवाद हुआ था.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

16 अप्रेल को इस बीच प्रेमबाई देवांगन कहीं जाने के लिए घर के सामने में खड़ी थी. उसी समय नरेशदास महंत आया और प्रेमबाई देवांगन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इससे प्रेमबाई देवांगन की इलाज के दौरान रायपुर के अस्पताल में 23 अप्रेल को मौत हो गई थी.

मामले में पुलिस ने आरोपी नरेशदास महंत के खिलाफ IPC की 302 के जुर्म दर्जकर विवेचना में लिया था. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की पातासाजी की जा रही थी. इसके बाद भाटापारा चांपा निवासी आरोपी नरेशदास महंत को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!