छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के भतीजे के भाजपा में जाने की लग रही थी अटकलें, अब आदित्येश्वर सिंहदेव ने ये कहा… पढ़िए…

अंबिकापुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी और अलग-अलग मौकों पर दिए गए बयान के बाद के कारण कयास ये लगाए जा रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव भाजपा का दामन थाम सकते है। ऐसे में ऐसे कयासों पर विराम खुद आदित्येश्वर ने लगाया है।



दरअसल, कई मौकों पर ये बात उठती रही है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कांग्रेस से नाराज हैं। ऐसे में उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी उनके भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव, जो कि जिला पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत सरगुज़ा के उपाध्यक्ष भी है, जो भाजपा ज्वाइन कर सकते है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बयान दिया था कि वो तो कांग्रेस में है और रहेंगे, मगर उनके परिवार के लोग क्या निर्णय लेते हैं, उस पर वे कुछ नहीं कह सकते। इसके पहले अमित शाह के दौरे के समय भी आदित्येश्वर के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा खूब थी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

इन तमाम अटकलों पर खुद आदित्येश्वर ने विराम लगा दिया है। आदित्येश्वर का कहना है कि वो भी ऐसी चर्चाएं सुनते रहे है, मगर वो कही नहीं जा रहे, बल्कि कांग्रेस में है और यही रहेंगे। यही नहीं, आदित्येश्वर ने कहा कि आग कहा लगी है, ये उन्हें नहीं पता, मगर धुंआ उठते रहता है। ऐसे में साफ है कि टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर फिलहाल कही जाते नहीं दिख रहे, जिससे लंबे समय से चले आ रहे अटकलों पर विराम सा लग गया है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!