छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली, इसी महीने से मिलेगी बिल में राहत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से सस्ती दर पर बिजली मिलेगी । दरअसल बिजली वितरण कंपनी ने एक बार फिर VCA चार्ज में 35 पैसे की कटौती की है । इससे पहले फरवरी माह में भी बिजली कंपनी ने 32 पैसे की कमी थी…मतलब पिछले दो महीने में दो बार VCA में कटौती की गई है…और अब ये 1 रुपए 10 पैसे से घट कर 43 पैसे प्रति यूनिट हो गई है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

मतलब VCA में 67 पैसे प्रति यूनिट की कमी आ गई है । मतलब अब राज्य के अपने बिजली संयंत्रो से मिलने वाले बिजली की दर केंद्रीय उपक्रम के बिजली संयंत्रो से सस्ती हो गई है । बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक VCA में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को अप्रेल महीने के बिल से मिलना शुरु हो जाएगा ।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!