जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के महन्त गांव में 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक युवक शामिल है. हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं और तीनों को बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, पवनी गांव के एक बाइक में सवार होकर 3 लोग जलबाई कर्ष, मनीष कर्ष और योगेंद्र कर्ष नैला जा रहे थे. वे महन्त गांव पहुंचे थे, तभी सामने आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई. दूसरी बाइक में महावीर यादव और राजकुमार यादव भड़ेसर से बुड़ेना गांव की ओर जा रहे थे.
हादसे में एक बाइक में सवार जलबाई कर्ष और दूसरी बाइक में सवार महावीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 लोग को गम्भीर चोट आई है, जिन्हें जांजगीर जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में नवागढ़ पुलिस जांच कर रही है.