जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के हथनेवरा में NH-49 चौक पर खड़े ट्रक के इंजन में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक का इंजन जल गया. 1 घण्टे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची थी.
दरअसल, राजस्थान पासिंग नम्बर के ट्रक में रायगढ़ जिंदल से लोहा लोड करके ड्राइवर लौट रहा था. राजस्थान के टोंक निवासी हेमराज वर्मा ने हथनेवरा गांव के NH-49 चौक पर ट्रक को खड़ा कर कुछ चीज लेने गया था. इस दौरान ट्रक के इंजन पर आग लग गई.
आगजनी से मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रक का इंजन जल गया. आगजनी से ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल, शार्ट सर्किट से ट्रक के इंजन में आग लगने की आशंका जताई गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.