JanjgirChampa Big News : NH-49 चौक पर ट्रक के इंजन पर लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई गई आग, पूरी खबर पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के हथनेवरा में NH-49 चौक पर खड़े ट्रक के इंजन में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक का इंजन जल गया. 1 घण्टे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची थी.



दरअसल, राजस्थान पासिंग नम्बर के ट्रक में रायगढ़ जिंदल से लोहा लोड करके ड्राइवर लौट रहा था. राजस्थान के टोंक निवासी हेमराज वर्मा ने हथनेवरा गांव के NH-49 चौक पर ट्रक को खड़ा कर कुछ चीज लेने गया था. इस दौरान ट्रक के इंजन पर आग लग गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

आगजनी से मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रक का इंजन जल गया. आगजनी से ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल, शार्ट सर्किट से ट्रक के इंजन में आग लगने की आशंका जताई गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

error: Content is protected !!