JanjgirChampa Judgement : महिला की हत्या करने वाले पति, ससुर, देवर और नन्दोई भाई को आजीवन कारावास, अगस्त 2021 का मामला, इस तरह वारदात को दिया गया था अंजाम, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति, ससुर, देवर और नन्दोई भाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला सारागांव थाना क्षेत्र के पचोरी गांव का है.



लोक अभियोजक राजेश पांडेय ने बताया कि पचोरी गांव के रोहित बरेठ ने 21 अगस्त 2021 को सारागांव थाने अपनी पत्नी नन्दिनी कर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान 25 अगस्त 2021 को बम्हनीडीह क्षेत्र के कपिस्दा गांव की सोननदी में बोरी में भरी हुई जली लाश मिली थी. पुलिस की जांच में शव की पहचान नन्दिनी कर्ष के रुप में हुई.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ, जिसके बाद सारागांव पुलिस ने आरोपी पति रोहित बरेठ, ससुर रामधन बरेठ, देवर मोहितराम बरेठ और कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र निवासी नन्दोई भाई माखन बरेठ की घटना में संलिप्तता सामने आई. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी, फिर उसके शव को जला दिया गया था. इसके बाद, बोरी में भरकर शव को पुल के ऊपर से सोननदी में फेंक दिया गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण को सारागांव पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. जांजगीर के अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश जून ने सुनवाई करते हुए चारों आरोपियों पति रोहित बरेठ, ससुर रामधन बरेठ, देवर मोहितराम बरेठ और कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र निवासी नन्दोई भाई माखन बरेठ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

error: Content is protected !!