JanjgirChampa Unique Fish : तालाब में मिली 4 आंखों वाली दुर्लभ मछली, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़, इस देश में मिलती है ऐसी अनोखी मछली, जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा के जोखैया डबरी तालाब में चार आंखों वाली दुर्लभ मछली मिली है. इस अनोखी मछली को देखने के लिए लोग बालक के घर जा रहे हैं.



दरअसल, बिर्रा निवासी कुणाल केंवट मछली पकड़ने के लिए जोखैया डबरी तालाब गया हुआ था और मछली पकड़ रहा था, तभी उसके हाथो में चार आंखों वाली दुर्लभ मछली आ गई. इसके बाद कुणाल केंवट उस चार आंखों वाली दुर्लभ मछली को अपने घर ले गया और उसके बाद उस दुर्लभ मछली को देखने ने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष गतिविधि आयोजित

जंतु विज्ञान के प्रोफेसर के मुताबिक, यह विशेष तरह की मछली है, जो अमेरिका में पाई जाती है. सामान्य तौर पर यहां पाई जाने वाली मछली की 4 आंखें नहीं रहती है, इसलिए यह मछली दुर्लभ प्रजाति की मानी जाती है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!