सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के भड़ोरा गांव में रेत से भरे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार 8 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भड़ोरा गांव के 8 वर्षीय हिमांशु साहू रोड में साइकिल चला रहा था और इसी दौरान रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे हिमांशु साहू की मौके पर ही मौत है गई है. हिमांशु साहू के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा ले जाया गया है, जहां पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.