Sakti Gyapan : सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गोंड़ समाज के लोग पहुंचे SP ऑफिस, SP को सौंपा ज्ञापन, पंच से मारपीट का मामला

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के ओड़ेकेरा गांव के वार्ड क्रमांक 15 के पंच नंदू गोंड़ से सरपंच छोटेलाल भारद्वाज, उसका बेटा राजा भारद्वाज और उसके भाई राजू भारद्वाज के खिलाफ मारपीट के मामले जैजैपुर थाना में FIR दर्ज कराई गई थी. सक्ती एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ओड़ेकेरा गांव के आरोपी सरपंच के खिलाफ थाने में कमजोर धाराएं लगाई गई हैं. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गोंड़ समाज के लोगों ने सक्ती SP ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.



दरअसल, ओड़ेकेरा गांव निवासी नंदू गोड़, वार्ड क्रमांक 15 का पंच है, जो बाजार नीलामी में पंचायत भवन गया हुआ था. वहां से बाहर जाने लगा, तब गांव के सरपंच छोटेलाल भारद्वाज के द्वारा जातिगत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई. उसके साथ उसका बेटा राजा भारद्वाज, उसका भाई राजू भारद्वाज भी मारपीट करने लगे. इससे नंदू गोंड़ को चोट आई है. मामले में जैजैपुर थाना में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इधर, गोंड़ समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर SP ऑफिस पहुंचे थे और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

error: Content is protected !!