रिलीज के 23 घंटे के भीतर सलमान के गाने ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, फैंस बोले – BHAI JAAN IS BACK

मुंबई. मेगास्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में है। कल इस फिल्म का Yentamma नाम का एक गाना आया। जिसने आते ही सोशल मीडिया में धूम मचा दी है। Yentamma गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।



विशाल डडलानी और पायल देव ने मिलकर इस तेलुगु मिक्स हिंदी गाने को गाया है। जिसने सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है। गाने में सलमान और वेंकी जुगलबंदी आपको दिल जीत लेगी। गाने के मध्य में रामचरण की भी एंट्री होती है, जो Yentamma को और ज्यादा स्पेशल बनाता है। Yentamma को 23 घंटे के भीतर 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!