मुड़पार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का किया जा रहा आयोजन, आज से 8 अप्रैल तक होगा आयोजन

जांजगीर: मुड़पार गांव में आज 2 अप्रैल से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और आज कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है. श्रीमद्भागवत कथा को लेकर क्षेत्रवासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.



 

 

-मिली जानकारी के अनुसार, यह कथा का आयोजन मुड़पार गांव में पिल्वा पटेल के निवास में किया जा रहा है. श्रीमद्भागवत कथा का वाचन चित्रकूट वाले राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित कृष्णगोपाल शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है. जिसे सुनने लोग आतुर है और कथा का श्रवण करने श्रोता पहुंच रहें हैं. इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक माँ कर्मा एम्बुलेन्सके संचालक पारस साहू और उपव्यवस्थापक छोटू कश्यप रहेंगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!